भगवान विमलनाथ की यात्रा में उमड़ा जैन समुदाय

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल)विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान विमलनाथ की शोभा यात्रा निकाली गई ।यात्रा में शामिल जैन भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की ।शोभा यात्रा में दूर दूर से आए जैन समुदाय के लोगों ने भाग लिया शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
नगर के मोहल्ला मांझगांव स्थित मंदिर में भगवान विमलनाथ की पूजा अर्चना की गई उसके बाद भगवान विमलनाथ का 108 कलशों के द्वारा अभिषेक किया गया| पं. कमल कुमार जैन के द्वारा शांति विधान पाठ कराया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाम करीब 4 बजे भगवान विमलनाथ की शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया शोभायात्रा में दूर दराज से आये जैन समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गयी जिसे देखने के लिए नगर के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान विमल नाथ की दो किलो सोने से बनी मूर्ति को रथ पर विराजमान कर गाजे बाजे के साथ निकाला गया । भगवान विमलनाथ के जयकारे भक्तगण लगा रहे थे ।
शोभायात्रा में डीजे की धुन भक्तिगीतों पर लोग थिरकते नजर आ रहे थे। शोभायात्रा का समापन पट्टी मदारी स्थित दिगम्बर जैन धर्म शाला में हुआ| भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
शोभायात्रा के दौरान दिगम्बर जैन कमेटी के अध्यक्ष व एमएलसी पुष्पराज जैन,पम्मी सतीश चंद्र जैन,मनोज जैन,पवन जैन,सुशील जैन,सुधीर जैन,अनन्त जैन,सुरेश जैन,रतन लाल जैन,आशीष जैन,हनी जैन, रोहित जैन आदि लोग मौजूद रहे।