बढ़पुर व्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर बढ़ी सियासी सरगर्मी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सपा की व्लाक प्रमुख रही उर्मिला राजपूत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद अब चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को नामांकन किया जाना है |जिसको लेकर सरगर्मी तेज है| बीजेपी पूरे चुनाव से खुद को अलग-थलग बता रही है| वही सपा में खेमे बंदी की सम्भावना बन गयी है| सपा ने भी किनारा कर लिया|

बढ़पुर की व्लाक प्रमुख रही उर्मिला राजपूत के खिलाफ पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह समर्थक बॉबी यादव की भाभी रीता ने बीते 28 जून को अविश्वास प्रस्ताव ला दिया था | जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया | रीता को 58 मत व उर्मिला को केबल दो मत मिले| जिसमे एक उनका खुद का था|कुल 82 बीडीसी सदस्य थे| एक की मौत हो जाने से केबल 81 बीडीसी शेष बचे| जिसमे से 60 ने अपना मतदान किया था| 58 रीता को व 2 उर्मिला को मत मिले थे|

अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद से एक तरफ सपा नेता बॉबी यादव अपनी भाभी रीता यादव को व्लाक प्रमुखी की कुर्सी पर आसीन कराने के लिये पूरी ताकत झोंके है| वह 11 अगस्त को नामाकंन करायेगे| बॉबी यादव का पलड़ा भारी नजर आ रहा है| वही सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने भी अपनी पुत्री बधू उर्मिला का शुक्रवार को पूरी दमदारी से नामांकन कराने की बात कही है| उन्होंने कहा है की वह पूरी ताकत के साथ नामाकंन करायेगी|

सियासी पार्टियों की बात करे तो केंद्र व राज्य की सत्ता पर आसीन बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने जेएनआई को बताया कि व्लाक प्रमुखी चुनाव के लिये उन्हें प्रदेश से कोई निर्देश नही मिले| इस लिये पार्टी इस चुनाव में कोई दिलचस्पी नही ले रही| वही सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने जेेंएनआई को बताया कि पार्टी इस चुनाव में सक्रिय नही है| उर्मिला या बॉबी ने पार्टी में पहले से कोई आवेदन चुनाव लड़ने के लिये नही किया था|  ना ही उन्हें व्लाक प्रमुख चुनाव के लिये आला कमान ने निर्देश दिये|