बड़ी कार्यवाही: किताबें जलाने के मामले में दो निलंबित,दो बर्खास्त,डीसी सहित कई पर लटकी तलवार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने आखिर जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही कर दी| जिसमे दो को निलम्बित व दो को बर्खास्त कर दिया गया है| वही डीसी सहित कई पर तलवार लटक गयी है|
विदित है कि बीते 16 सितम्बर की रात परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के बांटने को डंप हजारों किताबों को आग के हवाले कर दिया गया था। डीएम के निर्देश पर बीएसए राम सिंह ने मौके पर जाकर जांच भी की थी। फतेहगढ़ स्थित नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल में पाठय पुस्तकें डंप की जाती हैं। इसी स्कूल परिसर में ही मूकबधिर बच्चों के लिए आवासीय कैंप भी वर्षो से संचालित है| यंही पर डंप किताबो को जलाया गया था|
जिलाधिकारी के आदेश पर चल रही जाँच में दोषी पाये जाने पर पुस्तक भंडारण प्रभारी गंगेश शुक्ला व स्कूल के चपरासी को निलम्बित कर दिया गया है| इसके साथ ही मूकबधिर आवासीय कैम्प के केयर टेकर रंजीत कुमार व शिक्षिका जानकी की संविदा समाप्त कर दी गयी है| इसके साथ ही साथ डीसी राजेश वर्मा की संविदा नवीनीकरण के लिये विचार करने को परियोजना निदेशक को पत्र लिखा गया है| डीसी बालिका सरिता द्विवेदी को इस सम्बन्ध में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है|
बीएसए रामसिंह ने जेएनआई को बताया कि प्रथम जाँच में दोषी होने पर कार्यवाही की गयी है| जाँच के दौरान जरूरत हुई तो एफआईआर भी दर्ज कराने पर भी विचार किया जायेगा|