बोरवेल मामला:बोरिंग मिस्त्री पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते पांच दिन पूर्व अचानक बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची का पता लगाने का जिला प्रशासन ने काफी प्रयास किया| लेकिन कामयाबी ना मिलने पर प्रयास बंद कर दिया गया| रविवार को पुलिस ने घटना के मुख्य जिम्मेदार बोरिंग मिस्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम रशीदपुर निवासी रामनरेश की 8 वर्षीय पुत्री बीते बुधवार को अपने ताऊ की बोरवेल में चली गयी थी| उसको निकालने का काफी प्रयास किया गया|लेकिन जिला प्रशासन,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ व सेना ने काफी हाथ पैर मारे लेकिन आपरेशन असीम कामयाब नही हुआ था|जिसके बाद शनिवार को सीमा को बचाने की कार्यवाही बंद कर दी गयी|
रविवार को सीमा के भाई आदेश पुत्र रामनरेश ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर बोरिंग मिस्त्री कमालगंज निवासी भोला पुत्र रामशरण के खिलाफ 304 A के तहत गैर इरादतन हत्या मुकदमा पंजीकृत कर लिया|