बैंको के विलय के विरोध में रही हड़ताल,करोड़ों का लेंन-देंन प्रभावित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:कई बैंको के विलय कर दिये जाने से आक्रोशित बैंक कर्मियों ने अधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया| इसके साथ ही साथ बैंक हड़ताल होने से तकरीबन 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ|
शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित विजया बैंक शाखा पर बैंक के अधिकारी व कर्मचारी ने एकत्रित होकर सरकार की निति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कियां। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के जिलामंत्री केदार शाह ने कहा कि सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा,विजया व देना बैंक का विलय करना ठीक नहीं है यह अर्थव्यवस्था पर बडे पैमाने पर ग्रहण का काम करेगा बैंक कर्मियों के हितों कों प्रभावित करेगा। इससे खराब ऋण वसूली नही होगी। जो सभी समस्याओं की जड़ है।
संगठन के नेता सिद्धार्थ दुबे,स्टेट बैंक स्टाफ एशोशियेसन के मंत्री मुकेश गुप्ता,सेन्ट्रल बैंकं के कर्मचारी मंयक गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये|
इस मौके पर विजया बैंक से अविनाश,चंचल,आनन्द कुमार,इलाहबाद बैंक से रविकुमार,कविता चौधरी ,बैंक ऑफ बडौदा से कमलेश चन्द्र गौर,नीरज कुमार बैक ऑफ इण्डिया से गौरव तोमर,कुल्दीप,हिमांशू,आदि सैकड़ों लोग हड़ताल में शामिल रहे।