बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चली पिंक एक्सप्रेस

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिला प्रशासन ने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथों को चिंह्नित किया है। जहां, पिंक एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।इसी के तहत पिंक एक्सप्रेस ने कई कम मतदान वाले बुथो पर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया|
पिंक एक्सप्रेस के साथ एक टीम गांवों में पहुंचकर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की|गुरुवार को कड़क्का प्राथमिक विद्यालय,इमादपुर सोमवंशी,कुवेरपुर आदि गाँवो में पिक एक्सप्रेस की टीम पंहुची और महिलाओं व पुरुषों की चौपाल लगाकर उन्हें आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई|लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पिंक एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया|
मतदान केंद्रो में बीएलओ के बैठने की भी मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। जिससे बीएलओ के माध्यम से कहां, कैसे वोट डाली जाएगी। इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वोट, मतदान केंद्र, बूथ संख्या के बारे में भी जानकारी दी|
दीप्ति दुवे,इंदिरा राठौर पूजा ने ग्रामीणों को टीम सहित शपथ दिलाई| आंगनबाड़ी मिथिलेश द्विवेदी, प्रधानाध्यापिका ऊषा,ब्रजपाल ने भी शपथ लेकर पूरा सहयोग किया|