बीमा शिविर लगायेगा लोक अधिकार मंच

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: आम आदमी को उसकी सुरक्षा कबर प्रदान कराने के लिये लोक अधिकार मंच जल्द ही एक बीमा कैम्प लगायेगा | जिसमे आम जनता अपना 12 रूपये व 330 रूपये वार्षिक का बीमा करा सकेगी| संगठन का मानना है कि अभी आम जन मानस को इसकी जानकारी नही है| जिसको जागरूक करने के लिये जल्द एक शिविर लगाकर जनता को लाभ दिलाने का प्रयास होगा|

संगठन के अध्यक्ष डॉ० अरविन्द गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस बीमा योजना का लाभ गरीब व्यक्ति भी अपने परिवार को सुरक्षा देकर ले सकता है| उन्होंने यह भी कहा की पीएम जीवन ज्योती योजना के तहत वह अपने सभी कर्मचारियों का बीमा कबर करायेगे| और इसके लिये जल्द एक शिविर का आयोजन भी करने का मंच विचार कर रहा है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाः इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को महज 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा और उसे 2 लाख रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। 18 से 50 वर्ष की आयु के वो लोग, जिनका अपना बैंक खाता है, वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। हर साल 330 रुपये उनके अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएंगे और उनकी मौत होने पर उनके द्वारा नामित व्यक्ति को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा। कुछ बैंकों में महज एसएमएस भेजकर इस योजना का लाभ लेने की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना: बीमा धारक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना कवर मिलेगा। जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर मिलेगा।हालांकि अगर दुर्घटना के दौरान व्यक्ति की दोनों आंखों की रोशनी चली जाती है, या फिर उसके हाथ और पैर बेकार हो जाते हैं, तो भी 2 लाख रुपए का कवर बीमाधारक को मिलेगा। कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता है| इसका लाभ ले सकता है|