बीजेपी नेताओं व विधायक के बीच तीखी नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) सहकारी क्रय विक्रय समिति चुनाव प्रक्रिया के दौरान खंड विकास कार्यालय में नामांकन वापसी करते समय बीजेपी विधायक व पार्टी नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गयी|
सहकारी क्रय विक्रय समिति की निर्वाचन प्रक्रिया में बुधवार को नामांकन वापसी के दौरान बीजेपी के कुछ संचालक के कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए कुछ नामांकन वापस कराने की रूपरेखा तैयार की गयी| पूरी भूमिका कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक की थी| इस प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सनी ठाकुर की जीत लगभग तय हो रही थी|
लेकिन तभी बीजेपी के कुछ नेताओं ने रायता फैला दिया| भाजयुमो नेता देवेंद्र दुबे,नगर अध्यक्ष सुरेंद्र कठेरिया, नगर महामंत्री राजमंगल दीक्षित ने उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी ओंकारेश्वर पाठक की मां नेत्रवती को बनाये जाने की मांग कर दी| यह सुनकर खंड विकास कार्यालय में बैठे विधायक अमर सिंह खटिक से ओमकारेश्वर पाठक व शोभित दीक्षित की तीखी नोकझोंक हो गयी| काफी देर विधायक के साथ बीजेपी नेताओं की तीखी नोकझोंक होती रही| बाद में विधायक झल्लाकर मौके से चले गये|