बीएसएफ ने सब-इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन राष्ट्रीय

नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सब-इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. सब-इंस्पेक्टर के 103 और जूनियर इंजीनियर के 36 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. अगर आप BSF में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पद का नाम
सब-इंस्पेक्टर
जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)
कुल पदों की संख्या
139
योग्यता
सब-इंस्पेक्टर- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियर/सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
अनुभव
इन पदों पर आवेदन करने वालों के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में 2 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन BSF मानदंडों या लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
सैलरी
35,400 से 1,12,400 रुपये.
उम्मीदवार वैकेंसी से संबंधित और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.