बीएएम को बर्खास्त करने पर भडके स्वास्थ्य कर्मी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीएएम को बर्खास्त करने पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ भडक गया| संगठन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी|
शहर के आवास विकास स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आयुष विभाग में आहूत की गई बैठक में कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में तैनात बीएएम नायाब खान को अकारण षड्यंत्र के तहत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया| जिस पर संगठन द्वारा बैठक कर संविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया| इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी को वापस नौकरी पर ना लेने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया| संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर गौरव वर्मा व महामंत्री नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूर्वाग्रह के कारण नायाब खान की संविदा समाप्ति का मामला न्याय संगत नहीं है इसका संगठन पूरी तरह से विरोध करता है| संगठन ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के भीतर यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जिले भर के स्वास्थ संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर बाध्य होंगे| अंकित पोरवाल, अंकित दीक्षित, सौरभ, प्रदीप, जनक सिंह, सतेंद्र पाल व साबिर हुसैन आदि रहे|