बिजली कर्मियों के वीडियो वायरल होने की जाँच शुरू

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जेई व लाइन मैंन के द्वारा रिश्वत मांगने के दौरान के वीडियों वायरल हो जाने की जाँच सीओ ने की और दुकानदार के वयान लिये| पुलिस की जाँच में जेई के मौके पर होने की पुष्टि हो गयी है|
बीते दिनों कस्बे की एक दुकान पर जेई रंगलाल व बर्खास्त लाइन मैंन ने बिजली चोरी पकड़ी थी| जिस मामले में जेई के इशारे पर लाइन मैन ने दुकानदार से 20 हजार रूपये की मांग की थी| इसका वीडियो दुकानदार ने बना लिया था| मामला जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद जेई ने अपनी गर्दन फसते देख लाइन मैंन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया दिया था|
जेई को मेरापुर तैनात कर दिया गया| सीओ शकील अहमद फ़ोर्स के साथ शुक्रवार को जाँच करने पंहुचे| उन्होंने दुकानदार से मिले और वयान लिये| इसके बाद बैंक के भीतर गये| उन्होंने बैंक औफ़ इंडिया में जाकर जाँच पड़ताल की| पुलिस को वहां भी जेई के होने की पुष्टि हो गयी| सीओ ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
सराफा की 20 लाख की चोरी में पुलिस ने दो को उठाया
कस्बे के सराफा की दुकान पर बीते धनतेरस के दौरान 20 लाख की चोरी हो गयी थी| लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पायी थी| शुक्रवार को पुलिस ने दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया और जाँच पड़ताल की | सीओ अमृतपुर शकील अहमद ने बताया कि दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिये गये है| जाँच की जा रही है|