बांग्लादेश में हुई चमत्कारिक घटना, बच्चा पैदा होने के 26 दिन बाद महिला ने दिया जुड़वां को जन्म

FARRUKHABAD NEWS FEATURED राष्ट्रीय सामाजिक

ढाका:प्रकृति में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जो विज्ञान और वैज्ञानिकों को भी अचंभित कर देती हैं। ऐसी एक चमत्कारिक घटना बांग्लादेश में हुई जब महिला ने एक बच्चे को जन्म देने के 26 दिनों बाद जुड़वां को जन्म दिया। मेडिकल इतिहास में भी इसे अति दुर्लभ घटना माना जा रहा है।एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, जेस्सोर जिले के श्यामलगाछी निवासी आरिफ सुल्ताना इति ने 25 फरवरी को खुलना मेडिकल कालेज हास्पिटल में प्रिमैच्योर बालक को जन्म दिया। इसके बाद 22 मार्च को वह बीमार पड़ गईं और उन्हें जेस्सोर के अद दीन हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उन्होंने सर्जरी के माध्यम से जुड़वां बच्चों (लड़की व लड़का) को जन्म दिया।
हास्पिटल के महिला रोग विभाग की प्रमुख शैला पोद्दार ने इति का इलाज किया था। उन्होंने बताया, ‘अल्ट्रासोनोग्राफी से पता चला कि इति के दो गर्भाशय हैं। एक कोख से पहले बच्चे का जन्म हुआ, जबकि दूसरी कोख से जुड़वां बच्चे जन्मे। मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।’ वेबसाइट से पोद्दार ने बताया, ‘यह अति दुर्लभ केस है। मैंने अपनी जिंदगी में पहले ऐसा केस न तो देखा न सुना है।’