बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार सपा की ‘साइकिल’ को दिया वोट?

FARRUKHABAD NEWS

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Phase 5) के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है| इस फेज में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित कई वीआईपी कैंडिडेट्स की सीटों पर वोटिंग हो रही है| उधर, लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वोट किया है| लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए खास है, क्योंकि यहां से बसपा नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैंडिडेट मैदान में है| ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया हो|

इससे पहले मायावती ने सपा के साथ गठबंधन के दौरान 1993 के यूपी विधानसभा में वोटिंग की होगी|  मायावती ने जिस सीट पर 1993 में वोट डाला, अगर वहां बसपा कैंडिडेट मैदान में था तो 2019 ही पहला मौका होगा जब बसपा प्रमुख ने साइकिल को वोट दिया| बता दें कि सपा की स्थापना के बाद आम चुनाव 1996 में हुआ था और तब तक सपा-बसपा अलग हो चुकी थीं|