बलिदान दिवस पर याद किये गए आजाद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: शहीद क्रन्तिकारी प० रामनारायण आजाद के बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर विचार व्यक्त करने के साथ ही साथ देश भक्ति के जज्बे को याद किया गया|

शहर के साहबगंज चौराहे पर स्थित उनके आवास पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वंशज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष बाबी दुबे के संयोजन में स्वर्गीय आजाद की पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया |जिसमे बताया गया कि स्वर्गीय आजाद को 11 अगस्त 1947 को अंग्रेजो के द्वारा हत्या कर दी गयी थी| उनके पौत्र बाबी दुबे ने अपने पिता गिरीश चन्द्र दुबे से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया| व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि हमको रामनारायण के पदचिन्हों पर चलना होगा| बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि आजाद देश के बहुत बड़े क्रन्तिकारी थे| राजेश मिश्रा ने कहा कि पंडित जी ने हमेशा अपने देश के हित में सोचा और युवाओ को उनके द्वारा आजाद कराये गये भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना होगा |सपा नेता अनिल मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अंकित तिवारी, अखिलेश अग्निहोत्री, विक्रांत अवस्थी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये|

इस दौरान अनुज मिश्रा, संजय सिंह, अभय, बिल्लू शर्मा, प्रभात मिश्रा, राहुल जैन आदि मौजूद रहे|