‘‘फर्रुखाबाद विजन’’डाक्यूमेण्ट्री फिल्म रिलीज

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: पर्यटन और टूरिज्म को विश्व पर्यटन के मानचित्र में लाने के उद्देश्य से फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा -‘‘फर्रुखाबाद विजन’’ डाक्यूमेण्ट्री फिल्म का निर्माण किया गया।इस ‘‘फर्रुखाबाद विजन’’- डाक्यूमेण्ट्री फिल्म का रिलीस कार्यक्रम आज एयर होस्टेस एकेडमी, निकट स्टेट बैंक,फर्रुखाबाद में आयोजित किया गया।

‘‘फर्रुखाबाद विजन’’- डाक्यूमेण्ट्री फिल्म के निदेशक डा0 संदीप शर्मा ने बताया कि फर्रुखाबाद का इतिहास बहुत पुराना है। यंहा पर रामायण,महाभारत काल के साक्ष्य एवं ऐतिहासिक धरोहर हैं।श्रंगीरामपुर में रामायण काल से जुड़े श्रंगी ऋषि का आश्रम हैं।भोजपुर में राजा भोज के किले के अवशेष हैं।संकिसा में महात्मा बुद्ध से जुड़े साक्ष्य हैं।नीबकरोरी में बाबा लक्ष्मण दास जी की तपोभूमि हैं।कम्पिल में द्रोपदी कुण्ड,राजा षत्रुघन द्वारा लाया गया शिवलिंग जो रामेश्वर मन्दिर में सुषोभित है,जैन धर्म के 13वें तीर्थांकर विमलनाथ जैन का मन्दिर है,यहां बताया गया कि यह उनकी जन्म स्थली है। महाभारत काल में अज्ञातवास के समय पाण्डवों द्वारा बनाये गये मन्दिर पांडेश्वरनाथ ,तामेश्वर मन्दिर ,गुरु द्रोणाचार्य द्वारा बना गुड़गांव देवी मन्दिर, महाबली भीम की गदा काली मन्दिर में विराजमान है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में बनी शिक्षण संस्थाएं, क्रान्तिकारी स्थलों,मोक्ष दायिनी गंगा ,तकनीकी,चिकित्सा संस्थानों,मुगलकाल की इमारतों,फर्रुखाबाद के नवाब बंगष खोॅ का मकबरा ,हिन्दू,मुस्लिम,सिख एवं इसाई के पूजा स्थलों को को इस डाक्यूमेण्ट्री फिल्म में दर्शाया गया है। साध समाज की आकर्षक चौकी को भी फिल्माया गया है।जिले से जुड़ी असाधारण प्रतिभाओं का जीवनवृत भी दिखाया गया गया है जिसमें भारत के तृतीय राष्ट्रपति डा० जाकिर हुसैन,स्वतन्त्रता सग्राम सेनानी पं० काली चरन जी,प्रमुख कवयित्री महादेवी वर्मा आदि प्रमुखहै। डाक्यूमेण्ट्री फिल्म में एंकर के रूप में आकाश मिश्रा,हर्षित मिश्रा,मांशी शुक्लाऔर आदि नें अपनी आवाज दी है।

फर्रुखाबाद विजन- डाक्यूमेण्ट्री फिल्म के रिलीस कार्यक्रम में प्रोड्यूसर,डायरेक्टर एवं स्क्रिप्ट राइटर- डा० संदीप शर्मा , सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक श्री दयानन्द मिश्र ने फर्रुखाबाद विजन- डाक्यूमेण्ट्री फिल्म को रिलीज किया और वीडियो देखा।आकाश मिश्रा,अरुण प्रकाश तिवारी ’ददुआ’, मयंक मिश्रा, मिस फर्रुखाबाद अदिति वर्मा, स्वाति भारद्वाज, पुष्पेन्द्र यादव,सच्चिदानन्द मिश्रा,वीरेन्द्र त्रिपाठी,विवेक चतुर्वेदी,सुनील सक्सेना,सुरभि गोस्वामी,मिनी गुप्ता अंकिता मिश्रा और मयंक मिश्रा नें व्यवस्था देखी।