फर्जी मदरसों पर कार्यवाही की बड़ी-बड़ी चिठ्ठीयां गटकता रहा बीएसए

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद: विकास खंड कमालगंज के राजेपुर सराय मेदा में एक ही भवन में खुले कई मदरसों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी कार्यवाही की संस्तुति की थी| पत्र तत्कालीन बीएसए को प्राप्त हो गया था लेकिन कार्यवाही ना करके उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है|

सपा सरकार के दौरान पूर्व विधायक व पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने रिटायर्ड मास्टर ऐनुल हसन की शिकायत पर जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण लखनऊ, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण लखनऊ को कार्यवाही करने के लिये लिखा था| वही उनके पत्र पर ही तत्कालीन मंत्री बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा निर्देशक को मामले में जल्द कार्यवाही की संस्तुति की थी| जिसके बाद निदेशक बेसिक शिक्षा ने फर्रुखाबाद के बीएसए को पत्र जारी किया था| बीएसए कार्यालय को पत्र प्राप्त हो जाने के बाद भी उस पर कार्यवाही ना करके लगातार बंदर बाँट होता रहा|

वही सांसद साक्षी महाराज ने भी 30 अगस्त 2014 को तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कमालगंज के राजेपुर सराय मेदा में पैगामे हक मुस्लिम मायनारटी एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृति में लाखो का घोटाला किये जाने के मामले में कार्यवाही के लिये लिखा था| सभी विभागो से कार्यवाही के लिये आदेश बीएसए कार्यालय आते रहे लेकिन सत्ता के दबाब और खुद पर कार्यवाही के भय से जाँच को कूड़े के ढेर में डाल दिया गया|

शिकायत कर्ता को अब बीजेपी सरकार और जिले के बिधायको और सांसदों पर कार्यवाही कराने की उम्मीद जागी है|