फर्जी मदरसों के खिलाफ एबीवीपी लामबंद

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के राजेपुर सरायमेदा स्थित पैगामे हक मुस्लिम माइनारिटी एजूकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित फर्जी मदरसों में सरकारी धन के गवन पर सख्त कार्यवाही करने के लिए विद्यार्थी परिषद लामबंद हो गया है। परिषद ने नगर मजिस्ट्रेट को सौपा है|

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह जिला संयोजक आकाश बाजपेयी के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन कार्यकर्ता मामले की लड़ाई लड़ रहे मास्टर एनुल हसन के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सीएम से कहा कि पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी इस मामले में कार्यवाही की पुष्टि कर चुके हैं। इसके बाद भी बीएसए स्तर पर कार्यवाही को कूड़े के ढेर में डाल दिया गया और शिकायतकर्ता को ही धमकियां दी जा रही हैं। विद्यार्थी परिषद मामले से जुड़े कई अफसरों पर सवाल भी खड़े किये हैं। सीएएम शिव बहादुर सिंह पटेल ने मामले में जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान नगर सह मंत्री आदित्य प्रखर, दिलीप सोमवंशी, अभिषेक राठौर, योगेश भारद्धाज, रोहित दीक्षित, तरुन कटियार, मोहम्मद आशिफ, रोशन सिंह, रोहित आदि मौजूद रहे।