प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कंपिल इकाई घोषित

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पत्रकारों के हित में पत्रकारों के साथ हमेशा खडे होने वाले संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की कंपिल इकाई का आज शकुन्तला देवी अतिथि गृह कंपिल में गठन किया गया। कंपिल के सभी पत्रकारों के बीच पत्रकार हित के बारे में चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाह , प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा, जिला अध्यक्ष इंदू अवस्थी ने पत्रकारों के हित पर चर्चा की । जिला अध्यक्ष इंदू अवस्थी ने कहा कि युवा पत्रकारों को संगठन को मजबूत बनाना , किसी भी पत्रकार का यदि उत्पीड़न किया जाता है तो हमारा संगठन उसके साथ खड़ा होगा चाहें इसके लिए संगठन को किसी भी संघर्ष से गुजरना पड़े। युवा पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकारों के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए जिससे उनमें पत्रकारिता का मार्ग समदर्शित हो । जिला अध्यक्ष इंदू अवस्थी ने कंपिल इकाई का गठन किया । पूर्व में अध्यक्ष रहे कुलदीप सिंह चौहान को कंपिल नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अमन शाक्य को उपाध्यक्ष, राजभूषण सिंह को महामंत्री पद, अकरम खां को कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह को सचिव, शिबतैन अली को मंत्री पद , धर्मवीर सिंह को संरक्षक मण्डल पद से सम्मानित किया गया। वहीं जिला उपाध्यक्ष पद पर निशांत गुप्ता को मनोनीत किया गया।जिला उपाध्यक्ष निशांत गुप्ता ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए हर संघर्ष से गुजरने की बात कही यह भी कहा कि जिले के सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलना हमारे संगठन की प्राथमिकता रहेगी । इस दौरान संजय शर्मा, दीपक तिवारी , ताहिर खान आदि पत्रकार मौजूद रहे।