प्रमुख सचिव के दरबार से भी मायूस लौटे फरियादी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अमृतपुर तहसील दिवस में पंहुचे प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी की मौजूदगी के बाद भी एक भी फरियादी को न्याय नही मिल सका| अधिक से अधिक शिकायतों में जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये गये है|

जिले के प्रभारी बनाये गये प्रमुख सचिव नवनीत कुमार व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसपी दयानंद मिश्रा, सीडीओ अविनाश कुमार, एसडीएम बंसत कुमार ने तहसील दिवस में पंहुचकर जनता की समस्या सुनी | प्रमुख सचिव ने तहसील दिवस में पंहुचकर कृषि विभाग, समाज कल्याण, आशा ज्योती, आंगनबाड़ी केंद्र लगाये गये थे| जंहा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के काउन्टर पर दवा और पर्चे चेक किये | विभाग के 450 लोगो को दवा वितरित करने की जानकारी प्रमुख सचिव को दी| तहसील में 105 शिकायते पंहुची लेकिन किसी भी फरियादी को न्याय नही मिल सका|

तहसील से निकलकर वह किराचिन गये जंहा उन्होंने बंद पड़ी पानी की टंकी ठीक चालू कराने के निर्देश दिये| ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कनेक्शन लेने के लिये 500 रूपये फ़ीस के देने पड़ते है| जिससे कोई कनेक्शन नही लेता| जिलाधिकारी ने बताया की ठेकेदार को जल्द कनेक्शन देने और टंकी चालू करने के निर्देश दिये जायेगे |

थाने में एसओ व सीओ को फटकार
प्रमुख सचित थाना राजेपुर पंहुचे और अभिलेखों में हेरा-फेरी मिलने पर थानाध्यक्ष की क्लास लगा दी |