प्रधान से मारपीट में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते दिन ग्राम प्रधान से मारपीट होने के मामले में आखिर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सक्सेना (ओपी) ने बीते दिन कोतवाली में तहरीर दी थी| जिसमे प्रधान ने आरोप लगाया था कि एक सीमेंट की सड़क निधि से निर्मित करायी थी| अभी वह पूर्ण रूप से पक भी नही पायी थी कि गाँव के ही पूर्व बैंक मैनेजर राधवेन्द्र कुमार यादव व उनके पुत्र सचिन यादव (काका) ने मना करने के बाद भी उसके ऊपर से ट्रैक्टर निकाला| जिससे रोड टूट गयी| प्रधान का आरोप था कि जब मना किया तो पिता-पुत्र ने उनके साथ गाली-गलौज कर खीचतान कर दी| उन्हें ईंट लेकर मारने का प्रयास किया| आरोप यह भी है की गले में सोने की चेन भी तोड़ ली|
मंगलवार को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कानपुर मंडल अध्यक्ष सुरजीत कुमार के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन से अधिक प्रधान प्रभारी निरीक्षक से मिले| कार्यवाही ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया| इस दौरान प्रधान जमील अहमद, जितेन्द्र यादव, धनश्याम यादव, हर्ष वर्धन सुबोध कुमार आदि रहे| प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| कार्यवाही की जायेगी|