प्रतिभागी बोले आरक्षण योग्यता के लिए कोढ़

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:15वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के तहत बुधबार को बाद-विवाद प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने कहा कि देश में आरक्षण व्यवस्था योग्यता पर कोढ़ का काम कर रही है| यह खत्म होना चाहिए|
नगर के एयर होस्टेस एकेडमी स्टेट बैंक में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभागियों नें ‘आरक्षण से देश का विकास सम्भव नहीं है।‘विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया। युवाओं नें विषय के पक्ष में बोलते हुए युवाओं ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था से युवाओं की योग्यता में कमी आई है| लोगों के मध्य वैमनस्यता का प्रार्दुभाव हुआ है।आरक्षण प्रक्रिया नें समाज को स्तरीकरण में बाँट दिया है।जाति वर्ग में देश विभाजित हो गया है। जातिवाद के कारण लोगों के सम्बन्धों में भिन्नता आई हैं।आरक्षण से कभी भी देश का विकास नहीं हो सकता है। यदि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो आरक्षण को समूल समाप्त करके समतावादी समाज की स्थापना करना चाहिए।विषय के विपक्ष में बोलते हुए युवाओं नें कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब देश की स्थिति को देखते हुए आरक्षण व्यवस्था लागू की गई थी।आज भी अधिकांश लोग ऐसे हैं कि उनका जीवन स्तर आज भी निम्न है| जिनको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
एक राष्ट्र तभी उन्नति कर सकता है जब सभी जन समान हो।देश में समानता होने तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। लेकिन खेद है कि राजनैतिक दल आरक्षण को चुनावी मुद्दा बनाकर मतदाताओं को आकर्शित करते हैं। प्रतिभागी निखिल कौशल,आनन्द मोहन शुक्ला,संकेत दीक्षित,निशा,रानी तबस्सुम,सौम्या अवस्थी,डा0 कृश्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,एवं सुनील सक्सेना नें निर्णायक की भूमिका निभाई। उपस्थिति डा0 संदीप शर्मा (अध्यक्ष),सच्चिदानन्द मिश्रा,,डा0 कृश्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,मयंक मिश्रा, सुनील सक्सेना,हर्शित मिश्रा।