प्रतिबन्ध के बाद भी कटीले तार ले रहे छुट्टा गायों की जान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)योगी सरकार में गोकशी से गायों की कुछ हद तक जान बची हुई हैं, लेकिन किसान कटीले और ब्लेड वाले तार लगाकर अधमरा कर रहे हैं। तार से कटी गायें तड़प तड़प कर मर रही हैं। उनकी देखभाल करने वाले जिले में कोई नहीं है।

देशी गायों का दूध निकालने के बाद लोग खेतों में छोड़ देते हैं। उनकी परवाह तक करने वाला नहीं होता है। गोकशी से बची गाय किसानों द्वारा लगवाए गए कटीले तारों से बचती हुई नहीं दिखाई दे रही है। अगर खेत में गाय है तो किसान भी उसी तरफ से खदेड़ता है कि वह तार में फंस के घायल हो जाए और दोबारा खेत में आना बंद कर दे। ऐसे किसान गायों को ब्लेड और कटीले तार की तरफ खदेड़ते है जिससे गाय कट जाती है। बरसात के मौसम में उनके घाव भी नहीं सही हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में गायें तडप-तडप के मर रही हैं। जिले में प्रतिबंधित तार किसान लगा रहे हैं, जिस तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र में कई गाय कटीले प्रतिबंधित तारो की चपेट में आने से मौत के मुंह में चली गयी है| राजेपुर से लेकर अमृतपुर तक व्लेडयुक्त तार खेतो में लगाये गये है| क्षेत्र की दुकानों पर भी प्रतिबंधित तार खुलेआम बिक रहा है| इसके बाद भी किसी अफसर ने कोई कार्यवाही नही की|

जबकि जिलाधिकारी कह चुके है कि जिले के जिन किसानों ने खेतों पर कटीला और ब्लेड का तार लगा रखा है। उनकी जांच कराने के लिए थानाध्यक्षों से कहा गया है। जिस किसान के खेत में ब्लेड का तार लगा हुआ मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।”