पौधरोपण कर दिया हरियाली लाने का संदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पर्यावरण की रक्षा को लेकर पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प है। इसके लिए किसी फैक्ट्रियों में कोई विकल्प नहीं तैयार किया जा सकता। लोगों को यह संदेश देने के लिए नगर पालिका परिसर में युवाओं नें पौधरोपण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के साथ मिस्टर इंडिया शिवम दीक्षित नें अपने साथियों के साथ पौधारोपण किया| पालिका अध्यक्ष नें कहा कि धरा को हरा-भरा करने के लिए लोगों को पौधे लगाने चाहिए। इसके लिए किसी अवसर की जरूरत नहीं, जिसको जब मौका मिले पौधे लगाने चाहिए। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधे का रोपण करें।
शिवम दीक्षित नें कहा कि पौधे हम जरूर लगाते हैं, लेकिन यह केवल एक व्यक्ति या परिवार को नहीं पूरी मानव जाति को अपना लाभ देता है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।
ऋषभ राजपूत, हर्षित मिश्रा, अदिति वर्मा आदि ने विचार रखे| दिव्या, प्रिया, शौर्य, अमान,
कृष्णा, कुलदीप व यश आदि रहे|