पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा तोड़नें का विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP Politics-CONG. जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मिर्जापुर में स्थापित प्रतिमा खंडित किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ¨निदा की है। इस घटना के विरोध में कांग्रेसी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा| और अराजकतत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की|
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। ऐसे में साजिश के तहत मिर्जापुर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा गया | कांग्रेस ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है| पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा तोड़ना इसका एक ताजा उदाहरण है| उन्होंने ज्ञापन में जल्द कार्यवाही की मांग की है|

इस दौरान राकेश सागर, पुन्नी शुक्ला, डॉओ डीपी सिंह, रमेश चन्द्र, चन्द्र शेखर, शुभम तिवारी, राजेन्द्र नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे|