ब्रेकिंग: पुलिस ने भांजी लाठी, तो भीड़ ने किया पथराव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते तकरीबन 14 दिन पूर्व मारपीट के मामले में जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया| तकरीबन दो घंटे लगे जाम के बाद अधिकारीयों से कई चरणों में वार्ता भी हुई लेकिन बात नही बनी| इसके बाद पुलिस ने तीखी झडप व धक्का-मुक्की भी हुई| अचानक पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया| जिससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया|
कोतवाली फ़तेहगढ़ के जिला जेल चौराहा ग्रानगंज निवासी राजेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल के साथ के साथ ही उसकी माँ कमलादेवी व भाई मुकेश आदि के साथ बीते 5 जून की रात 11 बजे मोहल्ले के ही सुभाष, सुधीर, नन्हे लाल  पुत्र रामप्रकाश आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया था| जिसके राजेश के भाई मुकेश के गंभीर चोटे आयी थी| घटना के गंभीर घायल मुकेश को लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया था| जंहा उसका काफी इलाज चला| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सुभाष, सुधीर, नन्हे लाल, मोहन व रामप्रकाश के खिलाफ 147, 452, 324, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था| इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गयी|
परिजन मंगलवार शाम को उसका शव लेकर पंहुचे तो उन्होंने जिला जेल चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया| जिसकी जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह फ़ोर्स के
साथ मौके पर पंहुचे लेकिन बात नही बनी| इसके बाद सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी व सीओ सिटी रामअक्षयवर सिंह चौहान, शहर कोतवाल सुनील कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा विनय प्रकाश राय मौके पर आ गये|
परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें संतुष्ट नही कर पाये| देखते ही देखते पुलिस ने भीड़ पर अचानक लाठी चार्ज कर दिया| जिससे अचानक भगदड़ मच गयी| पुलिस की लाठी चार्ज से भीड़ भड़क गयी और उसने रेलवे ट्रेक से पत्थर उठाकर पुलिस पर पथराव कर दिया| पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भीड़ को काबू किया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी व मुकदमा तरमीम करने का भरोसा दिया जिसके बाद भीड़ शांत हुई| पुलिस ने शव ठेली पर रखकर उसके घर पंहुचा दिया| नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस को उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये है|