पीएम आवास योजना के लिये अब मिलेंगे 1.30 लाख और लोन भी

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

BJP MUKESHफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की केंद्र सरकार ने उनके विशेष अनुरोध पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मात्र 70 हजार की जगह धनराशि बढाकर अब एक लाख तीस हजार कर दी है| इसके साथ ही साथ 70 हजार का अतिरिक्त लोन भी मिलेगा| लेकिन उन्होंने यह नाराजगी भी व्यक्त कर कहा की बिना रिश्वत के गरीब को आवास नही मिल पा रहा है|

आईटीआई चौराहा ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर सांसद ने कहा की मोदी ने घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिये बहुत की लोकप्रिय योजना चलाई है | जिसमे गरीब परिबार की महिला के नाम मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जायेगा| लेकिन जिले में कई लोगो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के लिये गाँव-गाँव रिश्वत ले रहे है| इस पर उन्होंने कहा की यह योजना गरीब परिवारों के लिये बिल्कुल मुफ्त है| यदि किसी भी गैस एजेंसी ने योजना के अंतर्गत कनेक्शन देने के लिये रिश्वत मांगी तो केंद्र सरकार को शिकायत की जायेगी|

इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा की बीते दिनों उन्होंने संसद के शून्य काल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले 70 हजार रुपये की जगह धनराशि बढाये जाने की मांग की थी| जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मान लिया है| यह धनराशि पहाड़ी क्षेत्रो के लिये एक लाख 30 हजार व समतल क्षेत्रो के लिये एक लाख 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है| उन्होंने कहा है की इस सम्बन्ध में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने उन्हें पत्र भी भेज दिया है | उन्होंने यह भी कहा की लेकिन आज भी गरीब की छत तब मिलती है जब उससे 10 हजार रूपये रिश्वत के लिये जाते है|

उन्होंने कहा की मैनपुरी के बिछवां एसओ की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में प्रशासन की अनुमति के बिना सभा करने और उसमें भड़काऊ भाषण देने, पुलिस के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने व गांव फर्दपुर में पुन: दबिश देने पर पुलिस कर्मियों को गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की सपा जनहित का कोई काम नही आकर रही है| यूपी में जंहा अपराधी, गुंडे, माफिया, मिट्टी व बालू खनन माफिया पर पुलिस हाथ नही डाल रही क्योंकि इन सभी पर सत्ता के लोगो का हाथ है| लेकिन साक्षी को महज भाषण देने में ही मुकदमा लिख लिया गया| जो सरकार की मनोदशा को उजागर करता है|