पिछली सरकार ने प्रा०लि० कम्पनी के रूप में किया काम: सीएम योगी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जनपद में दौरे पर आये सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सपा सरकार को निशाने पर लिया| उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ सौतेंला व्यवहार किया था| वह सरकार एक प्रा० लिमिटेड कम्पनी के रूप में काम करती थी| जिससे फर्रुखाबाद व प्रदेश की जनता की उपेक्षा हुई|
शहर के आवास विकास मैदान में पंहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा की नगर पालिका को नगर निगम बना दिया जाये जिससे नगर का विकास अपने आप ही हो जायेगा| उन्होंने कहा की प्रदेश में आम का मेला लगता है| इसी प्रकार से आलू का भी मेला पांचाल घाट रामनगरिया क्षेत्र में लगना चाहिए| जिससे आलू किसानो को प्रोत्साहन मिल सके| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जिले से कोई हांई-वे नही गुजरा है| इसी लिये एटा, अलीगंज से नवाबगंज होकर एक जीटी रोड गुजरकर गुरसहायगंज से जोड़ने की मांग सीएम से की| इसके साथ ही अर्जुनपुर का पुल का वजट जल्द मंजूर कराने की सीएम से मांग की|
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश व जनपद फर्रुखाबाद की उपेक्षा हुई थी| पिछली सरकार के एजेंडे में किसान,युवा, शिक्षा व स्वास्थ्य नही था| पिछली सरकार एक प्रा० लिमिटेड कम्पनी के रूप में कार्य कर रही थी| उन्होंने कहा की अब बिजली सप्लाई में भेदभाव नही किया जा रहा है| उन्होंने कहा की जो लोग योजनाओं से बंचित है उनकी सूची बनाने के निर्देश अधिकारीयों को दिए गये है| उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार का लक्ष्य है की कोई भूंखा ना रहे| उन्होंने कहा कि आलू किसानो को सरकार लगातार लाभ दे रही है| भावान्तर योजना के तहत किसानों को आलू उत्पादन का समर्थन मूल्य मिला है| सीएम ने शख्त लहजे में कहा कि जो योजना सरकार ला रही है उसको जनता के दरवाजे तक पंहुचाने का कार्य अफसरों व जनप्रतिनिधियों का है| दोनों ध्यान रखे की योजना का पुरा लाभ मानक के अनुसार लाभार्थी को मिले|
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक आदि मंच पर रहे|