पांच सदस्यीय टास्क फोर्स ग्रामसभा में होगी गठित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फ़र्रुख़ाबाद: बुधवार को डिस्ट्रिक रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षण के दूसरे दिन गांव के विकास को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रकाश डाला| साथ ही साथ यह भी कहा गया की प्रतिएक ग्राम सभा में पांच सदस्यीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया जायेगा|
शहर के ग्राम चांदपुर में अस्थायी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर डिवीजनल परियोजना प्रबंधक के साथ ही अन्य अधिकारियो ने ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत गठित रिसोर्स ग्रुप के विषय में जानकारी दी| डिवीजनल परियोजना प्रबंधक संतोष तिवारी और अमित कटियार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।ट्रेनरों ने ग्राम पंचायत के विकास के मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायतों में जो भी कार्ययोजना बनेगी वह विभिन्न विभागों की बनेगी। प्रशिक्षण में स्टेट की ओर से प्रत्येक ब्लाक से 5-5 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
एडीओ पंचायत सत्यनरायन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित डीआरजी प्रति ग्राम पंचायतों में पांच पांच सदस्यों का चयन करेंगे जिसे टास्क फोर्स का रूप दिया गया है। योजना के तहत खुले में शौचमुक्त पंचायत, बाल श्रम से मुक्त ग्राम पंचायत,घरों में पीने का शुद्ध पानी, निर्धनता से मुक्त ग्राम पंचायत,भी मुख्य उद्देश्य होगा। लेखाकार रामसेवक,अंजली,उमाकांत दुबे, दीपिका गुप्ता, आदि की उपस्थिति रही।