परिषदीय विद्यालयों में समायोजन को 27 तक बीएसए दफ्तर में करें आवेदन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : जिले के अन्दर ही तबादलों के लिए बेसिक शिक्षकों का जिला स्तर पर समायोजन किए जाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के आदेश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीआरसी केंद्रों पर समायोजन के प्रारूप चस्पा कर दें। 27 जून तक शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन बीएसए दफ्तर में जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश दिए हैं कि इस बार 15 जुलाई से पहले तक शिक्षकों का समायोजन कर लें। शासन का आदेश आते ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि जिले में समायोजन के लिए समिति गठित कर ली गई है। प्रपत्र एक से छह तक की सूचनाएं 25 जून तक उपलब्ध कराकर पारस्परिक स्थानांतरण का प्रारूप अपने-अपने बीआरसी कार्यालय में चस्पा करा दें। संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं इसी प्रारूप पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 27 तक आवेदन बीएसए कार्यालय में जमा कर दें। निर्धारित तिथि एवं प्रारूप के अतिरिक्त कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। बीएसए रामसिंह ने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में बीईओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 27 जून के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।