नागा साधुओं ने निकाली शोभायात्रा,हैरतअंगेज करतब देख दंग रह गए लोग

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:मेला देखने आये लोग एवं श्रद्धालु नागा साधुओं के हैरतअंगेज करतब देख आश्चर्यचकित रह गए। देशभर से आए नागा साधुओं ने शाही शोभायात्रा निकालकर कला कौशल का प्रदर्शन किया। करतब दिखाते हुए गंगाघाट पहुंचे साधुओं ने स्नान किया। साधुओं का प्रदर्शन देखने के लिए कस्बे में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
श्री पंच भारतीय अखाड़ा, निर्मोही अखाड़े के नागा साधुओं ने मेला में भव्य शोभायात्रा निकाली|शोभायात्रा में नागा साधुओं के अतिरिक्त विभिन्न अखाड़ों के साधु भी शामिल रहे। मेले के कल्पवासियों एवं दूर दराज से पहुंचने वाले लोगों के लिए शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही।रामनगरिया में घूमकर श्री राम के जयकारे लगाये| नागा साधुओं ने भी कला कौशल का प्रदर्शन किया। साधुओं ने हाथों में त्रिशूल, तलवार, फरसा थामें रखा। इन्हीं शस्त्रों से करतब किया। नागा साधू एवं संतों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मेला रामनगरिया प्रभारी द्वितीय अंगद सिंह ने सभी साधुओं का माला पहनाकर स्वागत किया|
बाबा दामोदर दास,जगदीश दादा, बाबा श्री विष्णु नागा,मोहन चंद्र, धनीराम, धरवेंद्र, दाताराम, देवदास साधु आदि रहे|