नाखूनों, दांतों एवं शरीर को गंदा रखने से होता है कृमि

FARRUKHABAD NEWS HEALTH

फर्रूखाबाद : कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में सह समन्वयक विनय कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के बारे मे बताया| उन्होंने बताया कि नाखूनों, दांतों एवं शरीर को गंदा रखने से भी गंदगी शरीर में जाती है,साथ ही घरों के आस-पड़ोस जानवरो के स्थान, तालाब का गंदा पानी पीने से भी गंदगी शरीर में प्रवेश करती है । अतः स्वच्छ रहकर नित्य साफ सफाई के साथ विद्यालय आएं ।

प्रधानाध्यापक नानक चंद ने बताया कि कृमि दो प्रकार के होते हैं जो नंगे पैरों से गंदगी के साथ शरीर में प्रवेश करते हैं और आंतों में चिपक कर हमारे शरीर को कमजोर कर देते हैं ऐसी स्थिति से बचने के लिये सरकार ने 19 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क अल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवा वितरित किए जाने के क्रम में आपको दी जा रही है इसका सेवन 6 महीने के उपरांत चबाकर करना चाहिए । इससे खाने से शरीर स्वस्थ व दिमाग चुस्त रखकर पढ़ाई करते हुए, देश के भावी भविष्य निर्माण में आप लोग सहायक होंगे ।

इस अवसर पर विद्यालय में 62 बच्चों ने अपने अध्यापकों , रसोइया व परिजनों की उपस्थिति में एल्बेंडाजोल की टैबलेट खाई। पहले अध्यापकों , रसोइया व परिजनों ने भी गोली खाकर प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्राम प्रधान पति अमर सिंह ,रामविलास यादव रामवती, रिंकी देवी, सहायक अध्यापक नेहा मिश्रा,किरण अग्निहोत्री,शिल्पी मिश्रा,फरजाना अंजूूम मौजूद रहे । प्रधानाध्यापक नानक चंद ने बताया छूटे हुए बच्चों को 4 मार्च को टैबलेट दी जाएगी ।