नहाय खाए के साथ ही खड़ना पूजा का आयोजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:छठवृतियों के द्वारा नहाए खाए के बाद खड़ना पूजा का आयोजन किया| जिसमे छठ पूजा के प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती अन्न जल ग्रहण नही करती| सूर्योदय के अर्ध्य दान के बाद ही जल ग्रहण किया जाता है|
12 नवम्बर को पूर्वांचल विकास समिति के उपाध्यक्ष,अध्यक्ष छठ पूजा समिति केदार शाह के निर्देशन में अतुल शर्मा व डॉ० शमीम अहमद के संयोजन में किला घाट का घाट निर्माण कराया गया| इस दौरान समिति के जनार्दन शर्मा,श्रवण, एनडी प्रसाद व एसएस झा मौजूद रहे| केदार शाह ने बताया की 13 नवम्बर को संध्या को अर्ध्य दानएवं 14 नवम्बर को सुबह अर्घ्य दान की तैयारी पूरी कर ली गयी है|