नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में आठ प्रस्ताव पास

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में आठ प्रस्ताव पास हुए। इसके साथ ही साथ चेयरमैंन हरीश कुमार ने साफ़-सफाई रखने के निर्देश व सलाह दी| वही जाम की झाम से भी जनता को बचाने के लिये डिवाइडर लगाये जाने पर भी विचार हुआ|

नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रथम बोर्ड की बैठक में चेयरमैंन हरीश कुमार के सामने स्वर्गधाम यात्रा रथ खरीदने, संकिसा रोड का स्टीमेट संशोधित के साथ साथ शहर के मोहल्लों से ई रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठवाने, मुख्य चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये रोड पर डिवाइडर लगाने आदि 10 प्रस्तावों को पास किया गया|

चेयरमैन ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के लिये मोहल्ले के लोगों को जागरूक करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कूड़े के ढेर न लगने दें। सफाई कर्मी इलाके में काम पर पहुंचे तो उस पर निगरानी रखी जाए। बैठक में शिवसिंह, मुख्तियार, अमेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सुरजीत कुमार, मंजूदेवी, सुशीलादेवी,शीला शर्मा, सुषमा के साथ ही ईओ केएन रावत भी मौजूद रहे।