दो सैकड़ा शिकायतों में केवल 10 को मिला न्याय

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील दिवस में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पंहुची जिलाधिकारी ने मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया| वही अन्य शिकायतों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी संतोष मिश्रा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुच समस्याओं को सुना| रामसखी निवासी वीरपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने की शिकायत जिलाधिकारी से की| करनपुर दत्त निवासी बटेश्वर सिंह ने हैंड पंप सही कराने की शिकायत की, संजीव कुमार अमृतपुर में राशन कार्ड में सुधार कराने की शिकायत की| 202 शिकायतों में से 10 का निस्तारण कर दिया गया| वहीं जिलाधिकारी महोदय ने बाढ़ में अच्छे कार्य करने के लिए तहसीलदार भानु प्रताप एवं दर्जनों लेखपालों को पुरस्कृत भी किया किया
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे,एसडीएम अमृतपुर रमेश चंद यादव, तहसीलदार अमृतपुर मिथिलेश कुमार एवं अन्य जिला के अधिकारी मौजूद रहे|
सदर तहसील में भूमि संबंधित शिकायतों का अम्बार
सदर तहसील में एसडीएम सदर निशांत कुमार ने सीओ सिटी रामलखन सरोज के साथ बैठकर फरियादियों की समस्या को सुना| उनके सामने सर्वाधिक भूमि से सम्बधित मामले की शिकायते आयी|