दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेबरात नकदी चोरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:बीती रात चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए| घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई| पुलिस जांच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के विश्वकर्मापुरी भोलेपुर निवासी पंकज शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीती 10 दिसंबर की रात वह अपने फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में गए थे| बीती रात तकरीबन 10:30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा घर में लगा ताला तोड़कर अंदर कमरों में रखी अलमारी आदि को तोड़ डाला| चोर दो जोड़ी झाले, 2 जोड़ी पायल, एक हार, एक चैन आदि के साथ ही साथ 9500 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गए| पड़ोसियों द्वारा मोबाइल पर सूचना देने के बाद वह घर वापस आये|
दूसरी घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ही भोलेपुर नगला निवासी धनीराम के घर हुई| धनीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात में अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे| घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था| शादी समारोह से जब वह रात 10:00 बजे घर लौटे तो उनके मेन गेट का ताला टूटा मिला और गेट खुला पड़ा था| अंदर जाकर देखा तो बक्सा आदि के ताले टूटे हुए थे| सामान भी बिखरा पड़ा था| चोरों ने बक्से में रखे जेवरात के साथ ही 6 हजार की नकदी चोरी कर ली| तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है|