दो अक्टूबर से ऑनलाइन मिलेगा चरित्र प्रमाण पत्र

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ:चरित्र प्रमाणपत्र के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। दो अक्टूबर से चरित्र प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही बनेंगे। शासन की ओर से इसे मंजूरी मिल गयी है। ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पहले से ही चौबीस सेवाएं ऑनलाइन हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक चरित्र प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन जारी करने की सभी तैयारियां हो गई हैं। अब आवेदक को बस ऑनलाइन फार्म भरना होगा, बाकी काम निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निश्चित समयावधि में होगा। गुरुवार को इस चरित्र प्रमाण पत्र के संबंध में शासन में बैठक हुई। जिसमें लखनऊ के अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अवनीश सक्सेना ने हिस्सा लिया। अवनीश के मुताबिक पोर्टल पर फार्म भरने के बाद डीएम द्वारा संबंधित एसडीएम और एसएसपी को भेज दिया जाएगा। एसडीएम राजस्व और दूसरे बकाये के बाबत रिपोर्ट जारी करेंगे और एसएसपी द्वारा पुलिस की रिपोर्ट दाखिल की जायेगी। दोनो रिपोर्ट आने के बाद डीएम के लागइन से चरित्र प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा।
अब तक कितनी सेवाएं ऑनलाइन
निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, लोक संबोधन प्रणाली के लिए अनुज्ञा, आय प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण, रोजगार पंजीकरण का नवीनीकरण, कुटुंब रजिस्टर की नकल, वृद्धावस्था पेंशन, असहाय व्यक्तियों के इलाज और पुत्री की शादी के लिए सहायता, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, दंपति पुरस्कार योजना, दहेज प्रथा से पीडि़त महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता।