रोजगार के अवसर- देश की सातवी आर्थिक जनगणना का काम जून में शुरू होगा, गणनाकारो की भर्ती शुरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: देश की सातवी आर्थिक जनगणना का काम जून में शुरू हो जायेगा| इसी आर्थिक सर्वेक्षण से देश में विकास के लिए योजनाये बनायीं जाती है| तमाम सरकारी सहायता की स्कीमो में भी लाभार्थी इसी सर्वेक्षण के आधार पर चुने जाते है| हाल ही में केंद्र सरकार की 5 लाख की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए चयन इसी सर्वेक्षण के आधार पर  भी किया गया था|

इससे पहले छटा सर्वेक्षण वर्ष 2013 में किया गया था| सर्वेक्षण में हर घर और व्यापारिक स्थापना की गिनती की जाती है| हर स्थापना की आर्थिक स्थिति की गणना की जाती है| इस बार का सर्वेक्षण काफी मायनों में अलग  होने वाला है| इस बार की गणना मोबाइल पर एप के माध्यम से होगी जिसमे जीपीएस भी आन रहेगा| यानी कि पिछले वर्षो की तरह घर में बैठ कर कोई गणनाकर फर्जी गणना नहीं कर सकेगा| इन दिनों गणनाकारो की भर्ती, प्रशिक्षण और परीक्षा का काम चल रहा है| इसमें गणनाकर बनने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है| परीक्षा पास करने पर ही किसी को गणना करने का मौका मिलेगा| फर्रुखाबाद जिले में सर्वेक्षण का काम करने के लिए गणनाकारो की भर्ती का काम जेएनआई कॉमन सर्विस सेण्टरशुरू हो चूका है| जेएनआई के आवास विकास स्थित कॉमन सर्विस सेण्टर पर कोई भी सर्वेक्षण का काम करने का इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करा सकता है और उसको उसके आसपास का ही काम दिया जायेगा| पंजीकरण के लिए अपना फोटो, आधार और उच्च योग्यता की मार्कशीट लेकर जाए| गणनाकर के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है और उम्र की कोई सीमा नहीं है| इसे सुबह शाम पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है|