दीवाली पर आतिशबाजी खरीदने को उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: यूं तो आतिशबाजी का बाजार पिछले कई दिनों से शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में सज रहा था, लेकिन मंगलवार को बाजार पूरे शबाब पर नजर आया। दीपावली भले ही बुधवार को हो, लेकिन बुधवार की संभावित भीड़ से बचने के लिए बड़ी संख्या में खरीददार मंगलवार को ही आतिशबाजी खरीदने के लिये पहुंच गए।
दीपावली पर आतिशबाजी छुड़ाने की परंपरा अनगिनत वर्ष पुरानी है। पुरातन परंपरा के चलते अब भी इसका पालन किया जा रहा है। आतिशबाजी तो करवा चौथ से ही बाजार के साथ-साथ आसमान में भी दिखने लगती है, लेकिन असली आतिशबाजी दीपावली की रात में ही होती है। आतिशबाजी का बाजार पिछले कई वर्ष से क्रिश्चियन कालेज मैदान में लग रहा है। कारण यह कि यहां काफी अधिक जगह है और आवागमन में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। मंगलवार को क्रिश्चियन कालेज मैदान में खूब भीड़ दिखाई दी। आतिशबाजी खरीदने के लिए आए लोगों में जहां एक ओर उत्साह दिखा, वहीं दूसरी ओर ईको फ्रेंडली आतिशबाजी की मांग भी खूब रही। दोपहर से ही यहां भीड़भाड़ होने लगी थी और शाम होते-होते भीड़ में काफी इजाफा हो गया। उधर दूसरी ओर क्रिश्चियन कालेज मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार के चलते फायर ब्रिगेड का एक दस्ता भी मौजूद रहा।
तोषित ट्रेडिंग कम्पनी में ब्रांडेड आतिशबाजी की खूब हुई बिक्री
नगर के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित सपा नेता महेंद्र कटियार की गोदाम में तोषित ट्रेडिंग कम्पनी पर भी मंगलवार को जमकर ब्रांडेड आतिशबाजी की खरीददारी की गयी| जिसमे जिले के बाहर से भी लोग खरीद दारी करने पंहुचे| आतिशबाजी के थोक बिक्रेता सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत ने बताया की बैसे तो प्रतिदिन लगभग चार दिनों से भीड़ आतिशबाजी की खरीददारी करने पंहुच रही है| लेकिन बुधवार को दीपावली होने से मंगलवार को आतिशबाजी की खरीद के लिये भीड़ कई गुना इजाफा के साथ पंहुची|