पैरों पर खड़े हुए जिंदगी की रफ्तार से मायूस दिव्यांग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:लोहिया अस्पताल में बीजेपी नेत्री डॉ० रजनी सरीन के प्रयास से लगाये गये विकलांग कल्याण शिविर में दिव्यांगो को निशुल्क उपकरण वितरित किये जा रहे है|शिविर के दूसरे दिन जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शिविर में पंहुच व्यवस्था देखी और डॉ० रजनी सरीन के प्रयास को सराहा|
28 नवम्बर से शुरू हुआ दिव्यांग शिविर आगामी 2 दिसम्बर तक चलेगा| राममनोहर लोहिया अस्पताल के छत्रावास में दूसरे दिन नि: शुल्क विश्वस्तरीय दिव्यांग शिविर में सुबह से ही दिव्यंगों की भारी भीड़ उमड़ी इसमे मुख्य रूप से पोलियो से ग्रसित कटे टांग का पैर का टेड़ा पन ,वैशाकि,जूते केलिवेर,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क दिए गये है। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे| शिविर में गुरुवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी पहुची और व्यबस्था देखकर काफी संतुष्ट दिखी| उन्होंने शिविर को गहनता से देखा और सम्बधित मदद का भरोसा दिलाया| इस दौरान पोलियो क्लिपर 60,कृतिम पैर 20,35 को बैशाखी,व्हीलचेयर 8 लोगों को दी गयी|
संस्था के प्रबन्धक रमेश चंद्र के साथ 13 सदस्यों की टीम ने सभी दिव्यंगों का माप लेकर उपकरण तैयार किये| पंजीकरण में अमर साध , नेहा खान,उदय पाल बाथम,सुजीत श्रीवास्तव,पवन कटियार व राहुल कश्यप की अहम भूमिका रही।