दिल्ली के कारीगरों ने शिव को दिया बाबा बर्फानी का रूप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) देश-विदेश में अपने पौराणिक इतिहास के लिये जाना जाने वाला कंपिल नगर भगबान कृष्ण के जन्मोत्सव पर दुल्हन के रूप में नजर आया| जंहा मन्दिरो की विभिन्य मूर्तियों का विशेश श्रंगार किया गया| जिसको देखने के लिये दूर-दराज से भीड़ उमड़ी|

बीते मंगलवार को श्रीकृष्ण जमोत्सव को धूमधाम से मनाया गया | नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर ,गीता ज्ञानाश्रम ,कालेश्वर नाथ मंदिर, फटिक शिला मंदिर, को भक्तों ने सजाकर भगवान श्री कृष्ण का रात 12 बजे की पूजा व आरती कर जन्मदिन मनाया। सभी मंदिरों को लाइट , गुब्बारों, फूलों से सजाया गया । द्रोपदी कुंड व कपिल मुनि जी महाराज के मंदिर में भी लाइट जगमगाती रही। रात भर भक्तो की भीड़ देखने को मिली।

वही दिल्ली के कारीगरों द्वारा भगवान शिव को बाबा बर्फानी का रूप दिया ।जो चर्चा का विषय बना रहा। दिल्ली से आये फोटो ग्राफ़र द्वारा ड्रोन कैमरों ,क्रेन , से वीडियो ग्राफी की गई । कई जगह एलसीडी भी लगाई गई। रात 12 बजते ही जय कन्हैयालाल की, हांथी घोड़ा पालकी के साथ पुष्प बर्षा करते भक्तों ने श्रीकृष्ण आरती गाई। रामेश्वर नाथ मंदिर पर श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रामेश्वर नाथ जी मंदिर के स्वामी आनंद गिरि जी महाराज से सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।