तैनाती केन्द्रों पर चार्ज न लेने वाले डाक्टरों पर होगी कार्यवाही: सीएमओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थायें खुद ही वैंटीलेटर पर दिखायी दे रहीं हैं। अधिकांश स्वास्थ्यकेन्द्रों पर डाक्टर न पहुंचने से ग्रामीणों को जुखाम बुखार तक की दवाई इत्यादि नहीं मिल पा रही है। जिससे शासन की भावी योजना पर पानी फिरता दिखायी दे रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारियों व डाक्टरों की बैठक बुलायी। उन्होंने बैठक में साफ तौर पर डाक्टरों को हिदायत दी कि यदि उन्होंने तैनाती केन्द्रों पर शीघ्र चार्ज नहीं लिया तो उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

सीएमओ ने कहा कि स्थानांतरण के कई दिन बीत जाने के बाद भी डाक्टर अपने स्वास्थ्य केन्द्रों में ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। डाक्टरों से कहा कि सभी अपने अपने तैनाती वाले केन्द्रों पर चार्ज ले लें। यदि उन लोगों ने शीघ्र चार्ज ग्रहण नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होंने हिदायत देते हुए डाक्टरों से कहा कि आये दिन केन्द्रों से गायब रहने की शिकायतें मिलती हैं। सभी डाक्टर समय से अपने तैनाती वाले केन्द्रों पर पहुंचें। कोई भी लापरवाही पायी जायेगी तो सम्बंधित डाक्टर के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।