तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, बरसा पानी

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक

फर्रुखाबाद:गुरुवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। काली घटा घिर गई। तेज हवाएं चलने लगी। बूंदा-बांदी के साथ ओले गिरने शुरू हो गए। फिर तेज बारिश शुरू हो गई। देखते-देखते सड़क पर ओले की चादर बिछ गई। तकरीबन पौन घंटे हुई बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई। वहीं मौजूदा वक्त में जो फसल खेतों में है उनके लिए तेज हवा के साथ हुई बरसात नुकसान पहुंचाने वाली है।
गुरुवार को शाम होते ही अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज हवा के साथ काले बादलों की घटा ने लोगों को हैरान कर दिया। देखते-देखते ओले गिरने लगे और जोर से बारिश शुरू हो गई। यह बारिश करीब पौन घंटे तक चली। सड़क पर ओले की चादर सी बिछ गई। जानकारी के मुताबिक ओले का क्षेत्र ज्यादा व्यापक नहीं रहा। लेकिन बारिश तकरीबन पूरे जिले में हुई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। जो फसल तैयार होकर खलिहान में रखी है उसके लिए भी और जो लगभग पकने को है उसे भी इस बारिश से नुकसान पहुंचा है।
मोहम्मदाबाद के साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में ओले गिरे| जिससे धान की फसल को काफी नुकसान है|