तेज बारिश के साथ पड़े ओले, ठंड बढ़ी

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर)गुरुवार को हुई बरसात में जमकर ओले पड़े। ओलावृष्टि से की सड़के व खेत बर्फ की चादर बन गई। कुछ देर के लिए सड़कों पर केवल ओले ही नजर आए। ओलावृष्टि के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे और कई बार बारिश हुई।
गुरुवार को सुबह से ही आकाश में काले बादल छाए रहे और बारिश शुरू हो गई। दोपहर तक आकाश में घने काले बादल फिर से छा गए और बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही ओलावृष्टि शुरू हो गई। इतने मोटे-मोटे ओले पड़े की टप-टप की तेज आवाज गूंजने लगी। ओलावृष्टि जब रुकी तो सड़के सफेद बर्फ बन चुकी थी। ओले के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है। ओलावृष्टि के यहां फसलों को नुकसानदायक बताया जा रहा है।
बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ी
बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र के साथ ही जनपद के कई क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र में ओलों ने काफी सरसों व गेहू के साथ ही आलू को नुकसान दिया है| ग्राम हरसिंहपुर किसान राजीव,श्री नारायण,राजकुमार व सत्यप्रकाश आदि का कहना है कि तेज बारिश के साथ ओले पड़ने से क्षेत्र के किसानों की सरसों तथा गेंहू की फसल प्रभावित हुई है। ओले पड़ने से आलू की फसल का काफी नुकसान हुआ है।
पूरे दिन में रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। बूंदाबांदी व ओलावृष्टि ने जहां ठिठुरन बढ़ी है, वहीं पर ईंधन गीला होने से कोल्हू बंद हो गए हैं। सुबह हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। हवा के साथ बारिश देखकर किसान की सांसें रुकी रही क्योंकि सरसों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है।