तीन लाख नौनिहालों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: (कायमगंज)23 जून से जिले में पल्स पोलियों अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा| जिसमे 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियों की दो बूंद पिलाई जायेंगी|
कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को पोलियों कार्यक्रम को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग  वर्मा ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 28 जून तक ब्लॉक में चलेगा, जिसमें 125 बूथ, 91 टीमें, 26 सुपरवाईजर लगाये गए हैं जो लगभग 46 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का प्रयास करेंगे |
साथ ही यह भी बताया कि पोलियो का कोई इलाज नहीं है, लेकिन पोलियो वैक्सीन कई बार दिए जाने पर यह सदैव बच्चेो को जीवन भर के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। पोलियो रोग में 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को ओपीवी यानि ओरल पोलियो वैक्सीन दिया जाता है|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात बर्मा ने बताया की 23 जून को पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 912 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 3 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 668 टीमों को लगाया जायेगा जो 23 जून से 28 जून तक इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेंगी |
इस दौरान बीपीएम मोहित गंगवार, बीसीपीएम विनय मिश्र, विश्व स्वास्थ्य संगठन से रूद्र प्रताप, यूनिसेफ के बीएमसी गुफरान, रिटायर्ड एआरओ एस के गुप्ता और सभी सुपरबाईजर मौजूद रहे |