तहसील दिवस में अबैध कब्जे की शिकायतों से घिरी रहीं डीएम

CRIME जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के तहसील दिवस के दौरान अबैध कब्जे की शिकायतें अधिक देखने को मिली| जिनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिये|
तहसील दिवस कायमगंज में आयी शिकायतों को डीएम-एसपी नें सुना और निस्तारण के निर्देश दिये| डीएम  के सामने भूमि के पट्टे अवैध कब्जे आदि की शिकायतें भारी मात्रा में पहुंची अवैध कब्जों की शिकायतें देख डीएम का पारा चढ़ गया जिलाधिकारी ने तत्काल समस्त कानूनगो एसडीम कायमगंज संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही 3 दिन के भीतर सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश जारी कर दिए|
कुल 27 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर आदि रहे|