डिस्पोजवल कप,प्लैट,चम्मच विक्रेताओं पर भी होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई पाॅलीथिन प्रतिबन्ध के संबंध में बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी ने की| उन्होंने सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों से आदेश के क्रम में की गयी कार्यवाही का व्योरा तलब किया| जिसमे जुर्माना बसूली में शमसाबाद नगर पंचायत अब्बल मिली| वही कहा गया कि 15 अगस्त से डिस्पोजवल कप, प्लैट, चम्मच व टमलर पर भी प्रतिबन्ध लगाने जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही
डीएम मोनिका रानी को खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि पाॅलीथिन जप्ती की कार्यवाही के दौरान कुल 36 किलो 700 ग्राम पाॅलीथिन जप्ती की गयी। रशीद बुक न होने के कारण जुर्माना नहीं हो सका। डीएम ने तत्काल रशीद बुक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर पालिका फर्रूखाबाद में 92 किलो 905 ग्राम जप्ती व 21000 रूपये का जुर्माना, नगर पालिका कायमगंज में 45 किलो 150 ग्राम जप्ती व 6000 रूपये का जुर्माना, नगर पंचायत शमसाबाद में 19 किलो 510 ग्राम जप्ती व 31000 रूपये का जुर्माना, नगर पंचायत कम्पिल में 51 किलो 830 ग्राम जप्ती व 1000 रूपये जुर्माना, नगर पंचायत कमालगंज में 30 किलो 750 ग्राम जप्ती व 3000 रूपये जुर्माना एवं नगर पालिका मोहम्मदाबाद में 29 किलो पाॅलीथिन जप्ती की कार्यवाही की गयी है।
डीएम ने कहा कि पाॅलीथिन जप्तीकरण की कार्यवाही निरन्तर जारी रखी जायेे। बड़ें गोदामों व जगहों पर उप जिलाधिकारी स्वयं छापेमारी करें। पाॅलीथिन प्रतिबन्ध अभियान के अन्तर्गत कार्य कर रही टीमों द्वारा बताया गया कि कई जगहों पर पुलिस बल द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे कि कार्यवाही व छोपमारी में करने में समस्या होती है। जिस पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को पत्र लिखने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस विभाग अनुपस्थित रहा। कायमगंज टीम द्वारा बताया गया कि छापेमारी के समय डा0 प्रशान्त द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में छात्र व छात्राओं के सहयोग से 183 किलो पाॅलीथिन जमा करायी गयी है। सरस्वती विद्यालय श्याम नगर,आरपी सिंह इण्टर काॅलेज कमालगंज व शकुन्तला देवी बालिका इण्टर काॅलेज कायमगंज द्वारा सबसे अधिक पाॅलीथिन जमा करायी गयी है। जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों को सम्मानित कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त से डिस्पोजवल कप, प्लैट, चम्मच व टमलर पर भी प्रतिबन्ध लगाने जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जानी है।