ट्रक मालिक व एआरटीओ के लेन-देंन की वार्ता का कथित ऑडियो वायरल!

CRIME POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) द्वारा ट्रक मालिक के साथ हुई फोन पर लेंन-देन का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है| वही ट्रक मालिक नें जिलाधिकारी से मिलकर एआरटीओ की शिकायत भी की है| अधिवक्ताओं नें कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की|
शनिवार को जनपद मैंनपुरी के कुसमरा निवासी गुड्डू यादव पुत्र अहिवरन सिंह नें बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया और अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट कर शिकायती पत्र सौपा| जिसमे यह आरोप लगाया गया है कि ट्रक गुड्डू के भाई सुदीप के नाम है| जिसे एआरटीओ ने निरुद्ध किया था|
जिसे छुड़ाने के लिए उन्होंने एआरटीओ के कार्यलय में कार्यरत कर्मी अभिराम चतुर्वेदी से बात की| जिस पर अभिराम नें एआरटीओ से वार्ता करायी| जिसके बाद आवास विकास एक भाजपा नेता के होटल में एआरटीओ नें 1 लाख 40 हजार रूपये लिए और रशीद 1 लाख 6200 रूपये की दी| एआरटीओ पर आरोप लगाया कि 34,800 रूपये का गोलमाल कर लिया|
वही 11 अगस्त को अवमुक्त का आदेश जारी कर दिया| वही यह भी आरोप शिकायत कर्एता गुड्आडू नें लगाया कि एआरटीओ के कर्मी अभिराम नें भी 20 हजार रूपये सुविधा शुल्क के रूप में बसूल किये| गुड्डू और एआरटीओ के बीच हुई वार्ता का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| शिकायतकर्ता के साथ तकरीबन दो दर्जन अधिवक्ता शिकायत करने पंहुचे| जिलाधिकारी नें जाँच कराकर कार्यावाही की बात कही है|
इस सम्बन्ध में एआरटीओ ने फोन पर बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता हुई थी| डीएम से मैंने कहा है कि वह जबाब मांगे तो लिखित में जबाब दे दूंगा|