जिला पंचायत में 28 करोंड 77 लाख का वजट पास

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत में आयोजित की गयी बैठक में 28 करोड़ 77 का वजट पास किया गया| इसके साथ ही कई जिला पंचायत सदस्यों ने सदन में आरोप-प्रत्यारोप भी लगाये| जिससे हंगामे की स्थिति भी बन गयी|
अध्यक्ष ज्ञानदेवी कठेरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में एके राठौर ने आरोप लगाये केबल सांसद व विधायकों के ही भेजे गये प्रस्ताव शासन में पास होते है जिला पंचायत सदस्यों के नही| जिस पर प्रभारी सीडीओ दुर्गादत्त शुक्ला ने बताया की अब किसी भी सदस्य का प्रस्ताव अमान्य नही किया जाएगा|
सदन के सदस्यों ने इस बात का भी विरोध कर दिया की बेदरास आदि का निर्माण जिला पंचायत के वजट से बनाये जाए|सदस्यों ने जिला पंचायत का वजट देनें से साफ़ इंकार कर दिया| उन्होंने कहा  की विधायक व सांसद अपनी निधि से बेडारास आदि क्यों नही बनाते|इसके साथ ही सदस्यों ने आईजीआरएस पर आने वाले प्रस्तावों के लिए किसी भी प्रकार का वजट ना देंनें का भी समर्थन किया|
सुबोध यादव ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग काफी मन मानी कर रहा है|कायमगंज के गाँव वजीपुर में बीते काफी दिनों पूर्व खम्भे लगा दिये गये लेकिन लाइट नही लगी| इसके बाद भी बिल 3 लाख रूपये आ रहा है| इस पर सदन में बैठे प्रदीप यादव आदि ने भी समर्थन किया और अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की शिकायत मिलने की बात कही| मौके पर बैठे नीवकरोरी फीडर के एसडीओ रघुनाथ सिंह ने नोकझोंक हो गयी|
अवनीश यादव ने कहा कि मसेनी से पांचाल घाट और कादरी गेट जाने वाले मार्ग पर अबैध अस्पताल संचालित है उनसे कर बसूली की जाये| इसके साथ अबैध रूप से संचालित अस्पताल बंद हों| स्वर्गधाम जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी| इसके साथ ही साथ जिला पंचायत के तहत लगने वाले दुकानों के टैक्स भी बढ़ाने की मांग रखी गयी|अनिल मिश्रा ने कहा कि जिले में कोई भी सरकारी आयोजन हो उसमे जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया जाये|सदन में सर्वसम्मति से 28 करोड़ 77 लाख 982 रूपये का वजट पास किया गया| पुष्पेन्द्र यादव,रमेश राजपूत,उमेश यादव आदि रहे|
सांसद-विधायक नही पंहुचे
जिला पंचायत की बैठक में चारों विधायकों और सांसद में से कोई भी नही पंहुचा| उनकी कुर्सियां खाली रही|