जांच में खाना पूरी करने वाले अफसर नपेंगे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेने आये समाज कल्याण आयुक्त व जनपद के नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बैठक में अधिकारीयों से लोगों की भलाई के लिए जॉब-चार्ट से बाहर निकल कर काम करने सुझाव दिया| उन्होंने कहा की जो भी कहा जा रहा है उसे सब गम्भीरता से जहन में उतार ले| यदि आगामी बैठक में कमी मिली तो कार्यवाही होगी|

आयुक्त ने डीएम मोनिका रानी को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के सत्यापन के लिए सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायतें बांट दी जाएं। अधिकारियों की निरीक्षण आख्या के आधार पर क्रास-चेकिंग भी होगी| यदि आख्या सही हुई तो ठीक यदि सत्यापन रिपोर्ट गलत मिलती है तो कार्यवाही होगी|गांव में जांच के दौरान समस्त कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों का सत्यापन करें। मौके पर जाकर जांच करें कि किसानों के मृदा हेल्थ कार्ड बने है या नहीं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दुधारू पशुओं की प्रजातियों को बाहर से लाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण भी किया| और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये|
इस दौरान परसीडीओ अविनाश कुमार, एडीएम रामभजन सोनकर, जिला विकास अधिकारी ओपी पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.यूएन पांडेय आदि उपस्थित रहे।