जनधन योजना ने हर गरीब को बैंक से जोड़ा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: जनपद ग्रामीण बैंक के नये भवन का शुभारम्भ करने के लिये आये केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की| उन्होंने कहा कि जनधन योजना ने हर गरीब को बैंको से जोड़ दिया है|
जनपद आगमन पर राज्य मंत्री का सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने समर्थको के साथ पांचाल घाट पर आतिशबाजी चलाकर व फुल मालाओं के साथ स्वागत किया| मंत्री ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके बाद वह कैंट होते हुए बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष डॉ० प्रभात अवस्थी के भोलेपुर आवास पर पंहुचे| उन्होंने स्वास्थ्य लाभ ले रहे डॉ० ब्रह्मदत्त अवस्थी को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया| मंत्री ने कहा की आज के समाज को डॉ० अवस्थी से सीख लेने की जरूरत है| इसके साथ ही उन्होंने कुछ पल संगठन के विषय मे भी चर्चा की|
यंहा से उनका काफिला आवास विकास में पंहुचा जंहा उन्होंने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के नये भवन का शुभारम्भ किया| शुभारम्भ के बाद मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वायदे जनता से किये थे वह पूरे हो रहे है| गरीब आम आदमी जो बैंक को जानते नही थे| जनधन योजना के तहत आज गरीब से गरीब आदमी के हाथ में पास बुक है चाहे उसके खाते में पैसा ना हो| इस योजना के तहत अभी तक देश भर में 32 करोंड खाते खोले गये| वही 89 हजार करोंड रूपये खातों में जमा किया गया|
मंत्री ने कायमगंज में सीपी विद्या निकेतन में स्यूमिंग पूल का शुभारम्भ किया| सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर
सुनील दत्त द्विवेदी, हरदोई विधायक रानू सिंह,मिथलेश अग्रवाल आदि रहे|